
क्या है ख्ाास :-
4.0
इंच की डब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्पले के साथ है। यह एण्ड्रायड 5.1
लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। फ्रीडम 251 स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्टज
क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोन की रैम 1 जीबी रैम दी गई है।
इण्टरनल स्टोरेज 8 जीबी और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये मैमोरी को 32 जीबी
तका बढाया जा सकता है । फोटोग्राफी के लिये 3.2 मेगापिक्सल रियर और
सेल्फी के लिये 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की
बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है।
इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है।
कैसे खरीदें:-
अब
तक की जानकारी के मुताबिक इस फोन को ऑनलाइन बुकिंग के दवारा खरीदा जा सकता
है। इसके लिये कम्पनी की अधिकारिक बेबसाइट पर 18 फरबरी सुबह 6 बजे से
21 फरबरी शाम 8बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके बाद जून में
कम्पनी आपके घर इस फोन को भेज देगी। फोन के साथ 1 साल की वारंटी होगी। साथ
कम्पनी ने पूरे देश में 650 से ज्यादा सर्विस सेन्टर बनायें हैं।
0 comments:
Post a Comment