Monday, February 29, 2016

अपना ब्लॉग कैसे बनायें

नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको अपनी इस पोस्ट में यह बताऊंगा कि अपना ब्लॉग कैसे बनाते हैं।  वैसे तो ब्लोगिंग के बहुत सारे पोर्टल हैं लेकिन मैं आपको सिर्फ ऐसे पोर्टल ब्लागस्पाट डॉट इन के बारे में बताऊंगा।  क्योंकि ये सबसे प्रसिद्ध और आसान हैं।  यह डिजाइनिंग भी काफी सरल हैं।  कुल मिलाकर ब्लोगिंग के लिए सबसे अच्छा पोर्टल blogspot.in ही है।


सब बातें छोड़ कर हम आपको ब्लॉग बनाना सिखाते हैं।

सबसे पहले आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए तभी आप blogspot.in पर ब्लॉग बना सकतें हैं उसके बाद www.blogger.com पर जाएँ और अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड भर दें।



फिर आप NEW BLOG पर क्लिक कीजिये



फिर एक नया टेब खुलेगा और आपको
1.  ब्लॉग का नाम डालना होगा।
2.  ब्लॉग का यूआरएल डालना होगा।
3. दिए गए टेम्पलेट में से एक टेम्पलेट चुनकर create blog पर क्लिक करना होगा।
आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो गया। 
हम अपनी अगली पोस्ट में ब्लॉग को डिज़ाइन करना सिखायेंगे इसलिए इस ब्लॉग को नियमित रूप से देखते रहे। 

0 comments:

Post a Comment