Monday, February 29, 2016

अपने फेसबुक पेज पर पायें हजारों लाइक्‍स कैसे जानिये (Get thousand Likes on facebook page)

दोस्‍तो काफी दिनों के बाद मैं अपने ब्‍लाग पर कोई लेख लि ख रहा हूॅ दरअसल मैं जब भी कुछ लि खता हूॅ तो उससे मिलता जुलता पहले से ही नेट पर उपलब्‍ध रहता है। और मैं वैसे भी काफी व्‍यस्‍त रहता हू। इसलिये मैं एक ऐसे विषय की तलाश में था जिस पर यूनीक लि खा जा सके।


दोस्‍तो फेसबुक के इस दौर में फेसबुक पर लोगों के बीच पहुॅच बनाना अासान हो गया है लेकिन अगर आप इसमें लाखों लोगों के बीच पहचान बनाना चाहते हैं तो यह बेहद ही मुश्किल कामृ हैं लेकिन हम आप के लिये ये भी आसान किये देते हैं। 
दोस्‍तों आज हम आपके लिये एक प्रीमियम सर्विस लेकर अाये हैं।

इस सर्विस के जरिये आप अपने फैसबुक पेज का प्रमोशन कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में लाखों फैन्‍स के बीच पहुॅच सकते हैं। हॉलांकि ये सर्विस अाप फेसबुक से भी ले सकते हैं लेकिन हम यह सर्विस आपको फैसबुक से काफी सस्‍ती देंगे।

ऐन्‍ड्रायड फोन्स पर पाऐं 100 रूपये का रीचार्ज फ्री (Get Free recharge Of Rs.100)


हमारे प्‍लान यह हैं।

500 लाइक्‍स -  केवल 200 रूपये में
5000 लाइक्‍स - केवल 1700 रूपयें में
50000 लाइक्‍स - केवल 15000 रूपये में
500000 लाइक्‍स - केवल 40000 रूपये में

अगर आप इस सर्विस को लेना चाहते हो तो काॅल करें
फारूक अब्‍बास मो0 9058393330

0 comments:

Post a Comment