
नमस्कार
मित्रों काफी दिनों बाद इस ब्लॉग पर वापस लौटा हूँ. वैसे मैं व्यस्त नहीं
था लेकिन कोई विषय ही नहीं था लिखने के लिए, आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ
एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने ब्लॉग पर रोजाना हज़ारों पाठक पा सकते हैं.
मैंने ये तरीका अपने एक अन्य ब्लॉग etahlive.com पर आजमा के देखा मुझे
रोजाना 1000 पाठक मिलने लगे और तो और गूगल में रैंक भी काफी अच्छी हो गयी
अब केवल etah डालने से ही मेरा ब्लॉग सबसे पहले नंबर पर आ जाता है. फ़िलहाल
मैंने वोह प्रोग्राम अपने इस ब्लॉग पर नहीं लगाया हैं क्योंकि मैं इस
ब्लॉग पर बहुत ही कम लिखता हूँ. लेकिन बहुत जल्दी ही मैं इस ब्लॉग पर भी उस
प्रोग्राम को लगा लूँगा। दोस्तों यह
एक वेबसाइट है
एड मी फ़ास्ट नाम
की. यहाँ रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप को 50 पॉइंट मिलेंगे जिससे आप 50
पाठक को अपने ब्लॉग पर ला सकते हो. ये साईट आपके ब्लॉग का प्रचार फेसबुक
एवं अन्य माध्यम से करती है और जब तक करती है जब तक की नियमित पाठक आपके
ब्लॉग पर नहीं आ जाते।
ये काम कैसे करती हैं
आप जैसे ही
रजिस्ट्रेशन
करेंगे आपको 50 पॉइंट मिलेंगे उसके बाद आप अपने ब्लॉग का यू आर एल वहां
सबमिट कर दे आपके ब्लॉग पर जल्दी ही 50 पाठक भेज दिए जायेंगे।
इसके बाद उस साईट के माध्यम से आप जितनी वेबसाइट देखेंगे आप को उतने ही
पॉइंट मिलेंगे यदि आप एक वेबसाइट देखते हैं तो आपको एक ही पॉइंट मिलेगा।
यानी आपको 1000 पॉइंट के लिए 1000 वेबसाइट देखनी पढ़ेंगी लेकिन ये काम बहुत
सरल है यदि आप एक वेबसाइट पर 5 सेकंड रुकते हैं तो आप एक मिनट में 12
वेबसाइट देखेंगे और एक घंटे 40 मिनट में में 1200 यानी
आप सिर्फ एक घंटे मेहनत करके आप अपने ब्लॉग\ वेबसाइट पर 1000 पाठक पा सकते हैं और गूगल एड्सेंस या अन्य विज्ञापन प्रदाता से विज्ञापन भी लेने के योग्य भी होंगे।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
0 comments:
Post a Comment