दोस्तों मै अपनी पिछली कई पोस्ट में पैसे
कमाने के स्मार्ट तरीको के बारे में बता चुका हूँ। आज मै एक और पैसे कमाने
का स्मार्ट तरीका लेकर आया हूँ। ये तरीका अब तक का सबसे अच्छा तरीका है।
दोस्तों मैं आपको बता दूँ मैं यहाँ जो भी पोस्ट करता हूँ पहले खुद अपना कर
देखता हूँ और जब तक सम्पूर्ण रूप से ये तय नहीं कर लेता कि ये तरीका सही
और सुरक्षित है यहाँ पोस्ट नहीं करता। ये तरीका मुझे दिसम्बर के शुरुआत में
पता चला था और मैं इसे जनवरी में आपको बता रहा हूँ लगभग 1 महीने बाद
क्योंकि मैंने इसे भी पहले खुद पर इस्तेमाल किया था। दोस्तों मैं आपको एक
ऐसी साईट के बारे में बता रहा हूँ जहाँ पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके
पास रोजाना कुछ प्रमोशनल SMS आयेंगे (जिसकी लिमिट आप पर तय करती है कि आप
कितने SMS रोजाना पढना चाहते है।) और आपको हर SMS के बदले 20पैसे दिए
जायेंगे।यानी अगर आप 10 SMS रोजाना चाहते हो तो सेटिंग में जाकर सेव कर
दीजिये और रोजाना 2रुपये आपको मिलना शुरू हो जायेंगे।इस के आलावा आप अपने
फ्रेंड्स को इस साईट से जोड़कर 2 रुपये प्रतिएक दोस्त के हिसाब से क्रेडिट
हो जायेंगे।
रुपये कैसे मिलेंगे
दोस्तों ये सब पढने के बाद आपके मन में यह
विचार जरूर आएगा कि रुपये कैसे मिलेंगे। दोस्तों जैसे ही आप इस साईट में
रजिस्ट्रेशन कराएँगे आप को एक कॉलम आएगा जिसमे आपको अपना नाम और एड्रेस
भरना होगा। फिर आप जब भी पैसे लेना चाहेंगे आपको payout पर क्लिक करना
होगा। और आपके नाम से आपके एड्रेस पर चेक भेज दिया जायेगा।
क्या यह सही होगा।
दोस्तों मैंने भी रजिस्ट्रेशन करने के बाद
कई दिन तक इस साईट पर पलट के भी नहीं देखा क्योंकि मुझे भी इस पर भरोसा
नहीं था क्योंकि इन्टरनेट के इस समुन्दर में हज़ारो साईट ऐसी है जो आपको
धोका देती है।लेकिन मेरे पास sms आना शुरू हो गए थे।फिर मैंने जब साईट पर
जाकर देखा तो मेरे अकाउंट में 15 रुपये थे। फिर मैंने फेसबुक और अन्य
माध्यमों के जरिये दोस्तों को जोड़ना शुरू कर दिया और 10 दिन में 200 रुपये
कमा कर payout कर लिया यकीन मानिए 10-12 दिन के बाद मेरे पास चेक आ गया
जिसे बैंक से 10 मिनट में केस कर लिया
रजिस्ट्रेशन करने के डेमो में यहाँ नीचे दे रहा हूँ।
आप इस साईट पर बे झिझक रजिस्ट्रेशन करिए अगर कोई समस्या या प्रश्न हो तो हमसे संपर्क कर के दूर कर ले हमारा दूरभाष नंबर है 09058393330
0 comments:
Post a Comment