Monday, February 29, 2016

अगर आपका मोबाइल खो जाए तो क्‍या करें ?

इस बात में कोई शक नहीं की स्‍मार्टफोन हमारी लाइफलाइन बन चुके हैं। लेकिन अगर यही लाइफ लाइन कहीं खो जाए तो क्‍या हो, मेरे दोस्‍त के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, कुछ दिनों पहले अचानक उसका फोन कहीं गिर गया उस दिन के बाद से उसका मूड की उखड़ा उखड़ा रहने लगा, फोन में उसकी कई फोटो एलबम, मैसेज और कई दूसरी जरूरी जानकारियां सेव थी। हालाकि बाद में उसने नया फोन ले लिया लेकिन उसे देखकर ये अहसास हुआ मोबाइल हमारी लाइफ से किस हद तक जुड़ चुका है। मोबाइल खो जाने पर अक्‍सर देखा गया है लोग एकदम से घबरा जाते हैं लेकिन ऐसे समय में अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लें तो अपना खोया हुआ फोन वापस पा सकते हैं। हम आपको आज कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें हमेशा याद रखें, ताकि किसी गलत हाथों में फोन लगने पर भी उसका दुरुप्रयोग न हो पाए।


ऐन्‍ड्रायड फोन्स पर पाऐं 100 रूपये का रीचार्ज फ्री (Get Free recharge Of Rs.100)

0 comments:

Post a Comment