
बिट्रेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के कैंपस में सैमसंग और फुजिल्स जैसी टेक
कम्पनियॉ 5G तकनीकि को तैयार करनें में जुटी हैं। शोधकर्त्ताओं का कहना
है कि 2018 तक यह तकनीकि आम लोगों के उपयोग के लिये शुरू हो जाऐगी। इस
तकनीकि के जरिये घर के इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों और स्वचलित कारों को भी
जोडा जा सकेगा। कम्पनियाॅ शीघ्र ही 5G तकीनकि तैयार कर लेना चाहती हैं और
इसे सबसे पहले तैयार करने का श्रेय हासिल करना चाहती हैं।
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगता है तो CTRL+D दबाकर इसे बुकमार्क्स में सेब कर सकते हो। हम
नित नई नई जानकारियॉ इस ब्लॉग के जरिये आप लोगों तक लाते रहेंगे। अगर आप
के अन्दर भी तकनीकि से जुडा कोई सबाल है तो कमेन्ट बॉक्स में लि ख दें
हम श्ाीघ्र ही उसके ऊपर पोस्ट लि खेंगे।
0 comments:
Post a Comment