Monday, February 29, 2016

हिन्‍दी ब्‍लार्ग्‍स के लिये खुशखबरी ---------- नया ब्‍लॉग एग्रीगेटर लॉच हुआ

नमस्‍कार  दोस्‍तों ये मेरी इस साल की पहली पोस्‍ट है। और मैं आज आपके लिये लेकर आया हू स्‍पेशल तोहफा। दोस्‍तो ब्‍लॉगिंग की दुनिया में आप लोग एग्रीगेटर का महत्‍व तो समझते ही हो। ब्‍लॉग एग्रीगेटर लाखों ब्‍लॉग के बीच से आपका ब्‍लॉग पाठकों तक पहुचाता है। एग्रीगेटर एक माध्‍यम होता है जो पाठकों को बेहतरीन ब्‍लॉग प्रदान करता है और ब्‍लॉग्‍स को नये नये पाठक

ऐन्‍ड्रायड फोन्स पर पाऐं 100 रूपये का रीचार्ज फ्री (Get Free recharge Of Rs.100)

दोस्‍तों आपका ब्‍लॉग जितने एग्रीगेटर से जुडा होगा आप के पास उतने ही पाठक आयेंगे। तो फिर देर किस बात की आज ही अपने ब्‍लॉग्‍ा को ढेरों एग्रीगेटर्स से जोड सकते हो।  दोस्‍तो मैं आज आप लोगों के लिये एक ऐसा एग्रीगेटर लेकर आया हू जो हिन्‍दी चिटठा जैसा है और जहॉ आप अपने ब्‍लॉग को जोड कर अपने पाठकों की संख्‍या बढा सकते हो। यहॉ आप अपने ब्‍लॉग को अपने आप जोड सकते हो। उसे सुधार सकते हो। इस ब्‍लॉग एग्रीगेटर का नाम ब्‍लाग दर्शन  है। जिसे मैने खास आपके लिये बनाया है। तो दोस्‍तो देर मत करों आज ही अपने ब्‍लॉग को इस नये एग्रीगेटर से जोडिये और मजा लीजिये सफल ब्‍लॉगिंग का

0 comments:

Post a Comment