Monday, February 29, 2016

अब पाओ डोमेन नेम एकदम फ्री

नमस्‍कार दोस्‍तो, आज हम लेकर आये हैं आप के लिये एक खुशखबरी। हम जल्‍दी ही हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स के लिये  एक नि शुल्‍क डोमेन नेम की सुविधा शुरू करनें जा  रहे हैं। जहॉ हम हिन्‍दी ब्‍लॉगर को डॉट इन एक्‍सटेंशन वाला डोमेन फ्री देंगे। यह सेवा हम अपने ब्‍लॉग की पहली सालगिरह 1 जनवरी को शुरू करेगें। हम एक जनवरी को शुरू होने वाले सेवा के अन्‍तगर्त निम्‍न सेवा निशुल्‍क देंगे।


1. फ्री डोमेन नेम (.in)
2. फ्री दो ईमेल एड्रेस


ऐन्‍ड्रायड फोन्स पर पाऐं 100 रूपये का रीचार्ज फ्री (Get Free recharge Of Rs.100)

अगर आप भी अपने ब्‍लॉग के लिये डोमेन रजिस्‍टर कराना चाहते हो तो कमेन्‍ट बॉक्‍स में अपनें ब्‍लॉग का एड्रेस लिख् दें।
हमारी टीम शीघ्र आप से सम्‍पर्क करेगी।

नोट- यह सेवा 20 दिसम्‍बर 2013 तक उपलब्‍ध है। इससे पहले ही अपने ब्‍लॉग का एइ्रेस और अपना इमेल एड्रेस कमेंन्‍ट बॉक्‍स में लिख दें।

0 comments:

Post a Comment