Thursday, March 3, 2016

(Blog)website की ट्राफिक कैसे बढ़ाये हिंदी में जानकारी



आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको पता होगा की हमारे लिए वेब ट्राफिक कितना ज़रूरी है. आज हम आपको ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ाने के बारे में बताने वाले है, अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर का दिल कैसे जितना है, यह एक सबसे बाधा पॉइंट है जिससे हमारे पेज विजिटर ज्यादा हो सकते है और बार बार आने का उनका दिल हो एसा कुछ हमें करना होता है, दुनिया में लखो लोग ब्लोग चलते है पर सभी ओग सक्सेस नहीं होते इसकी बोहुत से वहज है, जैसे की ब्लॉग को विसिटर नहीं मिलते , सर्च इंजन में ब्लॉग मिलना, adsense aprouve ना हो पाना.

सबसे पहेले देखा जाये तो इसकी वहज सबकी एक सामान होती है, क्यों की लोग ब्लॉग को पूरी तरह बनाते भी नहीं के adsense के लिए अप्प्रौवे कर देते है | और जब adsense इनके ब्लॉग को चेक करता है तो पूरी जानकारी मिलने के कारन adsense रिजेक्ट हो जाता है, तो इस पोस्ट में आपको में बताऊंगा कैसे ब्लॉग को कोम्प्लेट करना है और ट्राफिक बढ़ानी हैं|


must read – adsense कैसे 6-7 दिन में अप्रोव करे.
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEif_YlF9JpWtoswaGax79C9D6kRcU7Iv4gsxmCBChOj_OBqDexR_Ghq18i3pzLV85bHzdxs9djQMKp2fIfCqpFWnt8K6dw5HUdL87ej4RIi_UNd8-BD_poqbGUsYs2iY6aTiHNJGMT-NAY/s400/improve-blog-trafic-in+6step-ehthink.png
improve blog traffic in 6step

अब हम आगे बढ़ते है और जानते है कैसे ट्राफिक बढ़ाते है.. और हमारे ब्लॉग को कैसे लोगो तक पहुचा सकते है |

must read - ब्लॉग के ट्राफिक बढ़ने के टिप्स और ट्रिक्स 



वेबसाइट (ब्लॉग) के ट्राफिक कैसे बढ़ाये ?

  • फ़ास्ट लोडिंग टेम्पलेट उसे करे
ये बात हमेशा ध्यान रखे आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी open होने वाला हो, अगर आपका ब्लॉग खुलने में टाइम लेता है तो विसिटोर्स को बोरिंग होगी और वो दूसरी कोई साईट पर चले जायेंगे, इसलिए हमेश अपने ब्लॉग में फ़ास्ट लोडिंग होने वाली टेम्पलेट उसे करे जिससे लोगो को आने में आसानी हो.

  • ब्लॉग पोस्ट में social शेयर बटन का इस्तमाल करे !
आपका ब्लॉग की टेम्पलेट ऐसी होनी चाहिए की आपके ब्लॉग के पोस्ट में social शेयर का आप्शन हो, इससे आपको यह फायदा होगा के अगर कोई विजिटर को आपकी पोस्ट पसंद आये और वो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहे तो वो आसानी से शेयर कर सकेगा और आपका ब्लॉग ट्राफिक जायदा होगा उससे.

  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल थोडा लम्बा रखे |
आपके ब्लॉग पोस्ट का name थोडा लम्बा होना चाहिए क्योंके गूगल सर्च इंजन लम्बे टाइटल पढने में ज्यादा आसनी होती है, जिससे आपके ब्लॉग को सर्च में लाना आसन हो जायेगा |
  • दुसरे ब्लॉग पर कमेन्ट करे और कमेन्ट का जवाब दे !
आपको जब भी टाइम मिले दुसरे सबसे अच्छे ब्लॉग पपर कमेन्ट करते रहे और आपभी कोमेंट में अपने ब्लॉग का url दाल दे, ताकि कोई visitors आपके कमेन्ट पढ़ कर आपकी वेबसाइट पर सके |
और हमेशा अपने ब्लॉग visitors को उसकी कमेन्ट का जवाब दे और उसकी मदद करेऐसे करने पर visitors फिरसे आयेंगे और दुसरे को भी बोलेगा इसके बारे में और आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ने की सभावना बढ़ जायेगी.
  • keyword या लेबल का इस्तमाल करे !
जब भी आप कोई पोस्ट उपलोड करे तो अपने पोस्ट से रिलेटेड एक दो लेबल चुन लीजिये आपके विजिटर को आपकी पोस्ट खोजने में इससे आसानी होगी.
  • social नेटवर्क का use करे !
आप पोस्ट लिखने के बाद उसे social साईट पर प्रोमोट करे और उसे हो सके उसना लिंक सभी social साईट पर रखते जाये उससे जो लोग आपके url को देखंगे वो ओपन करके देखेंगे.






तो दोस्तों आज हमने सिखा कैसे ब्लॉग या वेबसाइट की ट्राफिक बढ़ाते है. आपके और जानकारी चाहिए तो कमेंट करे आपके सवाल कमेंट में पुछ सकते है या हमें ईमेल कर सकते है.ये पोस्ट आपको कैसी लगी वो हमें कमेंट के माध्यम से बताएगा जरुर.

3 comments:

  1. अच्‍छी जानकारी है धन्‍यावाद

    ReplyDelete
  2. अच्‍छी जानकारी है धन्‍यावाद

    ReplyDelete
  3. badhiya post Hai or apne mast likhi hai , ek baat batau apke likhne ka tarika achcha hai , good luck keep blogging with usagar apko koyi help chahiye to check our site techindiaz.com

    ReplyDelete