Thursday, March 3, 2016

apne pc ko android banye -hindi me



जैसे की आप ऊपर टाइटल को पढ़ चुके है, तो समज गए होंगे की आजकी मेरी यह पोस्ट में आपको क्या जानकारी देने वाला हूँ. आज में आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूँ जिससे आप अपने पीसी में एंड्राइड अप्लिकेशन को भी चला सकोगे  यानि आराम से आप एंड्राइड गेम अपने पीसी पर खल सकोगे और जोभी आप एक मोबाइल में करते है वो सब आप इससे कर पाओगे.

आज कल हर कोई एंड्राइड मोबाइल के पीछे है क्योकि आप सब जानते है किसी और मोबाइल से ज्यादा इसमें गेम आती है और बाकि साडी चीज़े जो सबसे अच्छे से एंड्राइड में चलती है वैसे तो नोकिया का फोन में use करता हु पर अभी तक नोकिया वालो ने एंड्राइड नहीं निकला पर नोकिया ने एंड्राइड को तकर दे सके वैसा विंडो फोन निकले है और उसे use  करने के लिए काफी सरे सोफ्टवेर मोजूद है. खेर उसकी बात हम next पोस्ट में करेंगे 




पर बात करते है एंड्राइड की आज कल लोग अपने टेबलेट में उसे use करते है कोई मोबाइल में तो कुछ लोग ऐसे भी है जो लेपटोप pc से use करते है.और उनमेसे में भी एक हूँ,
और आपको भी में ये सोफ्टवेर use करने को कहूँगा क्योकि इससे मोबाइल से ज्यादा मजे लिए जा सकते है आपको एसा लगेगा मनो आपके हाथो में एक बड़ा सा मोबाइल गया हो.
अब आपको में ले चलता हूँ उसे सोफ्टवेर की और जो आपको आपका लेपटोप या pc को एंड्राइड बनाने के काबिल बनाएगा.आप यहाँ क्लीक करके downlod कर सकते है ये बढ़िया सोफ्टवेर ,और अब आप मजे लीजिये अपने एंड्राइड pc की 

हो सकता है की आप के pc में नया सोफ्टवेर उपडेट हो चूका हो और new सोफ्टवेर चाहिए तो आप यहाँ पर क्लीक करे.

अगर इसके बारे में आपको और कोई सवाल या जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेन्ट के ज़रिये बताये हम आपकी पूरी सहायता करेंगे. 

0 comments:

Post a Comment