Thursday, March 3, 2016

Adfly पर अकाउंट कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए ?



adfly पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसन है adfly एक सॉर्ट लिंक बनाने के वेबसाइट है, जिससे आप किसी भी लिंक को छोटा करके भेज सकते है अच्छी अच्छी जानकारी इन्टरनेट पर मिलती है उसकी लिंक आप इसे छोटी करके अपने दोस्तों को भेज सकते है और जितने भी आपकी लिंक में क्लीक होगे उतने आपको पैसे मिलेंगे, आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते है, फेसबुक का इस्तमाल करके अपने ब्लॉग का इस्तेमाल कर के, सोशल नेटवर्क की साईट पर कमेन्ट कर के तो क्यों आप भी कमाए एक बार इसे भी आजमाए, और पैसे कमाए, make money earn money


make a money on adfly




adfly पर अकाउंट कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कम सकते हैं ?

Step 1
  1.  सबसे पहले adfly की साईट पर जाये (यहाँ से जा सकते है)
  2.  join now पर क्लीक करे !


अब एक नया पेज खुलेगा उसमे सब भरना है हमें...

 अपना नाम लिखे, जिससे आपको अकाउंट चलाना है|
  1.  अपना यूजर name डाले. 
  2. अपना सही ईमेल id डाले.
  3. ईमेल id को चेक करने के लिए रिपीट करे, इसका मातब फिरसे उसे भरे दुसरे बॉक्स में.
  4. लिंक पर क्लीक करे.
  5. अपना पासवर्ड चुने ! जो आपको याद रखने में आसानी हो.
  6.  कैप्चा कोड को अच्छे से पढ़ कर लिखे.
  7.  join पर क्लीक करे.


अब आपका अकाउंट बन गया है, बीस अब आपको वेरीफाई करना है. उसके लिए आपकी ईमेल id में एक ईमेल आया होगा उसमे एक लाइन होगा उस पर क्लीक करे. msg आने में 1-2 मिनट लग सकते है तो ईमेल आने का wait करे और उसे कोन्फोर्म करे.

congratulions आपका अकाउंट बन गया गया अब आप ऑनलाइन पैसे कम सकते है. अब हम आपको बताएँगे कैसे पैसे कम सकते है आप adfly से आसानी से,

ADFLY पर कितने तरीको से पैसे कम सकते है?




adfly की सबसे अच्छी बात है की इस से कोई भी आसानी से कमा सकता है क्यों की हर इन्सान सोशल नेटवर्क use करता है और वो एक बोहुत बड़ी बात है जिससे हम पैसे कमा सकते हैं.|
फिर हम आपको बताएँगे कैसे कम सकते है यहाँ पर कुछ तरीको के बारे में हम बात करते है.

  • ब्लॉग और वेबसाइट पर कमेन्ट करे.
  •  सोशल नेटवर्किंग साईट का इस्तमाल करे.
  • कुच वेबसाइट या ब्लॉग को use करे!
  • दोस्तों को शेर करे.
adfly के आलावा आप अपनी वेबसाइट बना कर कमा सकते है.






दोस्तों आपको अगर इसके बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेन्ट के ज़रिये जरुर बताये हम आपकी पूरी तरह से हेल्प करेंगे हमें खुसी होगी आप के सवालों के जवाब देने में
धन्यवाद -

1 comment:

  1. Are you trying to make cash from your websites by running popunder ads?
    If so, did you know about exoClick?

    ReplyDelete