Thursday, March 3, 2016

कुछ काम की वेबसाइट्स

http://www.funtoosh.com?mclips/plays.php?id=sharp_up_dude
चालू दोस्त : दो दोस्तों के बीच मजाक-मजाक में खेला जा रहा एक रोचक खेल कैसे एक दोस्त के लिए बुरे अनुभव में तब्दील हो जाता है, जरा देखिए इस फन विडियो में। हां एक बात और, मजा न आए, तो पैसे मत दीजिएगा।


http://in.youtube.com/watch?v=_OBlgSz8sSM
वाह क्या डांस है : मिस्टर बीन की कारगुजारियों से तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन हो सकता है कि आपने उनका मजेदार डांस न देखा हो। डांस देखना चाहते हैं, तो क्लिक कीजिए इस लिंक पर।

http://in.youtube.com/watch?v=_OBlgSz8sSM
बच्चों की दुनिया : क्या आपको पता है कि बच्चों के मुंह में उंगली देने से क्या होता है? अगर नहीं, तो यू ट्यूब के इस फन विडियो को जरूर देखें। बच्चों की शैतानियों को इंजॉय करने वालों को भरपूर मजा आएगा।

www.itbusinessedge.com
अगर आप आईटी फील्ड से जुड़े हैं और इस क्षेत्र से जुड़ी लेटेस्ट टेक्नॉलजी व खबरों के टच में रहना चाहते हैं, तो यह साइट आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती है। लॉग इन कीजिए www.itbusinessedge.com पर और जानिए आईटी फील्ड में हो रही ताजातरीन हलचल के बारे में।

www.babycenter.com
क्या आप अपने बच्चे के दिन-प्रतिदिन के विकास पर नजर रखते हैं? क्या आपको पता है कि किस उम्र में नन्हे-मुन्नों को क्या-क्या काम करना शुरू कर देना चाहिए? अगर नहीं, तो www.babycenter.com पर लॉग इन कीजिए और रखिए अपने बच्चे के विकास का ट्रैक। साइट आपको प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराती है।

www.phixr.com
अब आपके फोटो की काट-छांट और तराश बस एक क्लिक दूर है। यह ऑनलाइन फोटो एडिटर इस्तेमाल करने में बेहद आसान है। बस फोटो अपलोड करें और बेहद आसान टूल्स के साथ उसे अपने मुताबिक शेप, साइज, कलर आदि दें। इसके बाद फोटो सेव कर लें, या ईमेल करें या फिर फोटो साइट पर अपलोड कर लें।

www.newseum.com
50 देशों से विभिन्न अखबारों के 495 पन्ने देखें एक साथ। यह बेहद दिलचस्प है कि किस तरह एक ही खबर को अलग-अलग अखबार ने अपने तरीके से लिखा और रिप्रजेंट किया है। यह बेहद दिलचस्प है कि किस तरह एक ही खबर को अलग-अलग अखबार ने अपने तरीके से लिखा और रिप्रजेंट किया है।

www.goodgadgets.com
गजेट्स की दुनिया की पूरी जानकारी पाएं। छोटी से बड़ी हर चीज के बारे में विस्तार से जानें और अपनी उत्सुकता शांत करें। यह गजेट्स के चाहनेवालों के लिए बेहद कारगर हो सकती है। नया क्या है मार्केट में, उसकी क्या खासियतें हैं, क्या कीमत है और किस तरह उसे हैंडल किया जैसी तमाम जानकारियां इस साइट पर उपलब्ध हैं।

www.wobzip.com
कभी भी और कहीं भी फाइलें ऑनलाइन करें तैयार। यह ऑनलाइन फोटो एडिटर इस्तेमाल करने में बेहद आसान है। बस फोटो अपलोड करें और बेहद आसान टूल्स के साथ उसे अपने मुताबिक शेप, साइज, कलर आदि दें। इसके बाद फोटो सेव कर लें, या ईमेल करें या फिर फोटो साइट पर अपलोड कर लें।

http://www.indiaplaza.com/
इंडियन प्लाजा ऑनलाइन शॉपिंग करवाता है खास इंडियन स्टाइल में यानी हर चीज में तोल मोल के बोल बोलने का मौका। यहां 35 लाख से भी ज्यादा प्रॉडक्ट मौजूद हैं। हर तरह के प्रॉडक्ट में डिफरेंट वैरायटी भी हैं ताकि अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव किया जा सके। ज्यादातर चीजें मार्केट रेट से काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं, मसलन तंत्रा की तीन टी शर्ट का सेट महज 199 रुपये में या फिर हिंदी फिल्मों की डीवीडी एक रुपये की कीमत पर। इस साइबर शॉपिंग में किताबें, फिल्में, किचेन में इस्तेमाल होने वाले एप्लांयसेस, कपड़े, मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तो खरीदे ही जा सकते हैं इसके साथ ही टिपिकल इंडियन प्रॉडक्ट्स मसलन हैंडीक्राफ्ट का सामन, जूलरी और नवरात्र की पूजा का सामान भी मौजूद है। कंपनी भारत और अमेरिका में सीधे आपके दरवाजे पर सामान की डिलीवरी करती है। लीजिए इस खास साइबर बाजार में शॉपिंग का मजा।

http://www.futurebazaar.com
इस ऑनलाइन शॉपिंग साइट को डिवेलप किया है भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन पैंटालून ने। यानी अगर नहीं है बिग बाजार जाने का मन तो घर बैठे भी किया जा सकता है सबसे सस्ते और अच्छे प्रॉडक्ट के लिए ऑर्डर। कंपनी ऑथराइज्ड डीलर्स से ही सामान लेती है, इसलिए हर प्रॉडक्ट पर वारंटी भी दी जाती है। अगर डिलीवरी के दौरान आपको लगता है कि गलत या खराब प्रॉडक्ट मिल गया है तो उसे एक्सचेंज करने का भी ऑप्शन रहता है। ऑनलाइन शॉपिंग के फेर में बैंक डिटेल्स का मिसयूज होने के डर को दूर करने के लिए कंपनी ने खास तौर पर अपना सिस्टम डिवेलप किया है। अगर मंगाया गया सामान पसंद नहीं आता तो उसे 15 दिन के अंदर वापस भी किया जा सकता है।

http://lifeinlines.com
यह वेबसाइट आपको अपनी जिंदगी के हर कदम का दस्तावेज तैयार करने में मदद करती है। इसके जरिए प्रोफाइल बनाकर न सिर्फ पिक्चर बल्कि एसएमएस,एमएमएस और तमाम दूसरी चीजें स्टोर कर सकते हैं। इस वेबसाइट में फोन कॉल, जी टॉक मैसेंजर के जरिए भी अपने ख्याल दर्ज किए जा सकते हैं। जब भी आप अपना स्टेटस मैसेज चेंज करेंगे, वेबसाइट उस चेंज को स्टोर कर लेगी। आखिर स्टेटज मैसेज भी तो मूड या कहें लाइफ के अप्स एंड डाउन का नोटिस लेने का एक बेहतरीन तरीका है। आप अपने प्रोफाइल में विडियो, ऑडियो, पिक्चर के अलावा आवाज भी दर्ज करा सकते हैं।
continue reading कुछ काम की वेबसाइट्स

अनचाही फोन कॉल वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाइए..

कुछ दिनों से एक मोबाइल फोन पर एक अनजान कॉल आ रही थी। कोई लड़की बात करती और कहती गोवा से बोल रही है। मैंने कई बार कहा कि मुझे उससे बात नहीं करनी और वो मुझे आगे से फोन नहीं करे। लेकिन यह सिलसिला चलता रहा। मामला हद से तब गुजर गया, जब तीन दिन पहले उसका कॉल मेरे फोन पर रात में ठीक 12 बजे आया। मैं गुस्से से लाल-पीला हुआ और मैंने फोन उठा लिया।





उसके बाद क्या हुआ?? मैं अप्रेल फूल बन गया जी..
वो मेरी छह साल पुरानी एक दोस्त थी और जयपुर से ही बात कर मुझे उल्लू बनाने का प्रेंक खेल रही थी। पहली अप्रेल के आगाज के साथ ही उसने मुझे अप्रेल फूल बना दिया था। तभी मुझे लगा कि हर फोन की लोकेशन का तो पता होना ही चाहिए। अगर मैं यह पता कर लेता कि यह फोन गोवा से नहीं, बल्कि राजस्थान से ही है तो मेरी इस तरह किरकिरी नहीं होती।

लैंडलाइन फोन में नंबर से पहले कोड को देखकर पता लगाया जा सकता है, लेकिन मोबाइल फोन में ऐसी सुविधा नहीं है। इसलिए मैंने इंटरनेट की मदद ली और इस साइट की मदद से कुछ ऐसी साइटें ढूंढ़ निकालीं, जो नंबर भरते ही आपको मोबाइल फोन के कनेक्शन की लोकेशन बता देती है। आप नीचे दी गई वेबसाइटों में से किसी को भी इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-

भारतीय मोबाइलhttp://trace.bharatiyamobile.com/

हैकट्रिक्सhttp://www.hacktrix.com/trace-mobile-phone-location-and-service-provider-details/

इन्फॉर्मेशन मैडनेस http://www.informationmadness.com/cms/index.php?option=com_search_misscall&Itemid=124

टॉप2लोकेशंस (अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए)http://www.tp2location.com/
continue reading अनचाही फोन कॉल वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाइए..

आपका कंप्यूटर कब ऑफ हुआ कब ऑन जानिये


क्या आप जानना चाहते है कि आपका का कंप्यूटर अंतिम बार कब off हुआ और कब on हुआ तो इसके लिए मैं आपको एक तरीका बताता हूँ-


सबसे पहले आप start बटन पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए,वहां
टाइप करें regedit फिर ok करेंगे तो आपके सामने registry editor की विंडो खुलेगी इसमें आपको निचे दिए गए
निर्देश के मुताबिक क्लिक करना है-
HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/MICROSOFT/WINDOWS NT/CURRENT VERSION/PREFETCHER
जब आप इसमें PREFETCHER पर क्लिक करेंगे तो दायीं तरफ आपको कुछ option नज़र आयेंगे इसमें ExitTime के सामने जो समय है वो कंप्यूटर off होने का है और जो StartTime के सामने है वो कंप्यूटर on कब हुआ उसका समय है.
continue reading आपका कंप्यूटर कब ऑफ हुआ कब ऑन जानिये

ओनलाइन वाइरस स्केनर

आपके पास लेटेस्ट एन्टी-वाइरस सोफ़्टवेयर नहिं है ? आपके या आपके दोस्त के कंप्यूटर-लेपटोप में वाइरस है ? तो आप ओनलाइन वाइरस स्केनर की मदद से अपने कंप्यूटर-लेपटोप को स्केन कर सकते है। कई सारी एन्टी-वाइरस सोफ़्टवेयर बनाने वाली कंपनीया मुफ़्त में की सुविधा प्रदान करती है। ऐसी ही कुछ साइट का लिस्ट यहा पे दे रहा हू जिसकी मदद से आप एन्टी-वाइरस सोफ़्टवेयर डाउनलोड किये बिना ही कंप्यूटर-लेपटोप को स्केन कर सकेगे।


http://www.pandasoftware.com/activescan/
http://support.f-secure.com/enu/home/ols.shtml
http://www.kaspersky.com/virusscanner
http://us.mcafee.com/root/mfs/default.asp
http://www.bitdefender.com/scan8/ie.html
http://security.symantec.com/sscv6/default.asp?langid=ie&venid=sym
http://housecall.trendmicro.com/
continue reading ओनलाइन वाइरस स्केनर

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करे

मोबाइल आज हमारे जीवन अभिन्न अंग बन चुका है , और इंटरनेट भी बन रहा है | मोबाइल है तो उसको समय समय पर रिचार्ज भी कराना पडता है , वैसे आमतौर पर लोग सीधे दुकानदार से कूपन से रिचार्ज करते है | पर जब जमाना ही इंटरनेट का है तो इसे भी ऑनलाइन क्यों नहीं किया जाये ? और ये कई और मायनों मे भी सुविधाजनक रहेगा ….

बस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड निकाला,
साईट खोली थोड़ी देर आपका मोबाइल फिर चार्ज ….किसी ऐसे समय मे जहाँ आपको रिचार्ज वाली दुकान ढूंढे नहीं मिल रही हो …और आपके पास मोबाइल इंटरनेट हो तो कितना सुविधादायक होगी ये सुविधा ….

चलो अब यहाँ बात करते है कि कौन कौन सी साईट ये सुविधा उपलब्ध कराती है , वैसे मोबाइल कंपनियों की ऑफसियल साईट पर भी ये सुविधा मौजूद होगी |
   Fastrecharge

ये साईट आपको रिचार्ज कोड एसएमएस से भेजेगी, जैसे ही उन्हें आपकी धनराशि मिलेगी| ये साईट Airtel ,Aircel,  Hutch (Vodafone), BSNL, BPL Mobile, Reliance, Spice, Idea, MTNL, Tata Sky, World Phone, ITZ Cash Card, Reliance PCO, Dish TV, Tata Indicom for (ALL INDIA), Fastvoipcall, Loop Mobile, MTNL Garuda, HFCL Connect, Virgin Mobile and Sun Direct आदि प्रोडक्ट के लिए सुविधा मुहैया कराती है | आप यहाँ क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,ऑनलाइन बेंक ट्रांसफर,और इटज़् कैश पेमेंट,पेमट के माध्यम से भुगतान कर सकते है |
  Rechargeitnow

इस साईट पर भी लगभग पहली वाली साईट के बराबर प्रोडक्ट्स को रिचार्ज कर सकते हो, हाँ यहाँ पेमेंट भुगतान करने के माध्यम थोड़े बढ़ जाते है | साथ यहाँ कुछ आकर्षक ऑफर आपको मिल जायेंगे |
 Mobikwik

यहाँ प्रोडक्ट की लिस्ट थोड़ी बढ़ जाती है, साथ ये यहाँ भी आकर्षक ऑफर मौजूद है |हाँ पेमेंट करने के विकल्प यहाँ ज्यादा है | एक सुविधा मुझे यहाँ अच्छी लगी आप किसी भविष्य की तारीख को रिचार्ज करने के लिए पहले से ही शिड्यूल (अनुसूचित) कर सकते हैं | एसएमएस से रिचार्ज करने का भी विकल्प है |
  Apnabill

apnabill

यहाँ और तो सब सामान है पर हम जैसे ब्लोगर भाइयों के लिए कुछ पैसे कमाने का विकल्प मौजूद है | कैसे ? रिसेलर बनके ….पहले यहाँ रजिस्टर होईये फिर यहाँ आपको कोड मिल जायेगा जो आप अपने ब्लॉग पर लगा देंगे, पर जो आपके माध्यम से वहां से रिचार्ज करेगा, आपका कमीशन पक्का …
 Onestoprecharge

लगभग सारे ऑपरेटर के रिचार्ज यहाँ से हो सकते है | पेमेंट करने के विकल्प लगभग समान है | बढ़िया है ….
  Indiamobilerecharge

फीचर्स ऊपर वाली साईटों के समान ही है |
   ezrecharge

ऑपरेटर की लिस्ट थोड़ी छोटी है, पर यहाँ कोई सायन-अप करने कोई झंझट नहीं है, बस जाईये और रिचार्ज कीजिये|  यहाँ नयी कम्पनी युनिनार, और डोकोमो का भी रिचार्ज करने की सुविधा है |

विकल्प और भी है …पर शायद इतनों से ही काम चल जाये

www.oxicash.in , http://www.vodafone.in/online_prepaid_recharge/online_recharge_mobile.aspx, http://www.airtel.in/mcommerce/rechargeprepaid.html ,

http://www.tataindicom.com/t-prepaid-rechargevouchers.aspx
continue reading ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करे

वर्चुअल बाँसुरी, पिआनो, बोन्गो, गिटार, बाँसुरी, ड्रम बजाये आनलाइन

दोस्तों, अगर आपको भी वर्चुअल गिटार, बाँसुरी, पिआनो, बोन्गो  बजाने का शौक है और मेरी तरह खर्चा नहीं उठा पा रहे तो परेशान मत होईये.
आज ऑनलाइन नगरिया में घूमते घूमते मुझे एक ऐसी जगह मिल ही गयी जहाँ बैठकर आप सुरों की तान ( बेसुरी को भी मना नहीं है ) छेड़ सकते है .
लिंक नाम पर ही दिया गया है..
वर्चुअल गिटार बजाने के लिये यहां क्लिक करे
वर्चुअल बोन्गो बजाने के लिये यहां क्लिक करे
वर्चुअल पिआनो बजाने के लिये यहां क्लिक करे
वर्चुअल बाँसुरी बजाने के लिये यहां क्लिक करे

http://www.virtualmusicalinstruments.com/drums
continue reading वर्चुअल बाँसुरी, पिआनो, बोन्गो, गिटार, बाँसुरी, ड्रम बजाये आनलाइन

वर्चुअल ताजमहल टूर

दोस्तों, ताजमहल को देखने की तमन्ना किस के मन में नहीं है, अगर आप भी ताजमहल देखना चाहते है लेकिन वक्त नहीं होने के कारण नहीं जा पा रहे है
तो आईये मैं ले चलता हूँ आपको ताजमहल. सिर्फ 5 मिनट का टूर.
ताजमहल को पूरी तरह से निहारे इस ऑनलाइन टूर से.
ताजमहल देखने के लिये यहां क्लिक करे
continue reading वर्चुअल ताजमहल टूर

टूल बार में अपना नाम डालें

टूल बार में अपना नाम डालने के लिये यहाँ जाएँ StartMenu >> Control Panel >>> Regional and Language Options >>> Customize >>> Time >>> AM Symbol के आगे AM को एडिट करें जैशे
AM - Mayank और इश्के नीचे PM - Mayank  डालें अब Apply कर दें एक और मजेदार बात है कि आप AM के जगह आप कोई और नाम और PM के जगह कोई और नाम ङालतें हैं तो दिन में कोई और नाम और रात को कोई और नाम डिस्पले होगा
continue reading टूल बार में अपना नाम डालें

क्या आप का कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है ?

हमारे सिस्टम में बहुत सरे प्रोग्राम ईसे होते है जो विंडो स्टार्ट करने के साथ ही खुल जाते है ,जिस की वजह से हमारे कंप्यूटर का स्टार्ट उप टाइम बढ़ जाता है ,यानि हमारा कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है |
लेकिन अगर हम चाहे तो उन प्रोग्रामो को खुलने से रोक सकते है जो विंडो स्टार्ट के साथ खुलते है और अपने कंप्यूटर का स्टार्ट उप टाइम बढ़ा सकते है |
तो आईये देखे की कईसे रोक सकते है अईसे प्रोग्रामो को ?



स्टार्ट बटन पे क्लिक करे >फिर RUN में जा कर MSCONFIG  लिख कर ENTER दबा दे|
आब खुले हुवे विंडो में Startup Tab को दबाये |



इसके बाद जो नया विन्डोज़ आपके स्क्रीन पे दिख रहा होगा |
उसमे आप देख ले की कौन सा प्रोग्राम विंडो स्टार्ट करने पर खुद बा खुद खुल जाता है |
फिर आप उन प्रोग्रामो को un चेक कर दे जिनको आप नहीं चाहते की वो विंडो के स्टार्ट होने पर खुले |
लेकिन इस बात का धेयान रखिये गा की जो प्रोग्राम ज़रूरी है विंडो स्टार्ट के साथ खुलना उन को un चेक न करे ,जईसे एंटी वाईरस |
जिन प्रोग्रामो के बारे में आप नहीं जानते हो उनको बिना मतलब ऊँगली न करे |
continue reading क्या आप का कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है ?

दो जादुई वेबसाइटें

इस साईट पर जाकर बस माउस से क्लीक करके आप अपने चेहरे पर मुस्कराहट ला सकते है http://www.alterfin.com/dominique/
आप आप माउस से क्लीक करोगे आपके सामने फूल आते जायेंगे
अगर यकीन ना हो तो आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाये और बस क्लीक करते रहे फिर देखे कमाल साईट पर जाने के लिये यहाँ क्लीक करे
continue reading दो जादुई वेबसाइटें

आपके नाम का मतलब क्या है ?? नहीं पता ? तो आईये जाने

सिर्फ अर्थ ही नहीं और भी कई सारे विकल्प मौजूद है यहाँ जैसे :

·         जैसे कि आपके नाम के और कौन महान/विभूति हो चुके है |

·         आज के दिन या तारीख से कौन सा नाम जुडा हुआ है |

·         विभिन्न देशों तथा भाषायों में कुछ प्रसिद्द नाम

इस साईट के अलावा भी कुछ साईट है
, जो भी ऐसा ही काम करती है | आप इनको भी आज़मा के देखिये , मैं यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ |

http://www.nymbler.com/

www.namepedia.org

www.whatalovelyname.com
continue reading आपके नाम का मतलब क्या है ?? नहीं पता ? तो आईये जाने

(Blog)website की ट्राफिक कैसे बढ़ाये हिंदी में जानकारी



आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको पता होगा की हमारे लिए वेब ट्राफिक कितना ज़रूरी है. आज हम आपको ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ाने के बारे में बताने वाले है, अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर का दिल कैसे जितना है, यह एक सबसे बाधा पॉइंट है जिससे हमारे पेज विजिटर ज्यादा हो सकते है और बार बार आने का उनका दिल हो एसा कुछ हमें करना होता है, दुनिया में लखो लोग ब्लोग चलते है पर सभी ओग सक्सेस नहीं होते इसकी बोहुत से वहज है, जैसे की ब्लॉग को विसिटर नहीं मिलते , सर्च इंजन में ब्लॉग मिलना, adsense aprouve ना हो पाना.

सबसे पहेले देखा जाये तो इसकी वहज सबकी एक सामान होती है, क्यों की लोग ब्लॉग को पूरी तरह बनाते भी नहीं के adsense के लिए अप्प्रौवे कर देते है | और जब adsense इनके ब्लॉग को चेक करता है तो पूरी जानकारी मिलने के कारन adsense रिजेक्ट हो जाता है, तो इस पोस्ट में आपको में बताऊंगा कैसे ब्लॉग को कोम्प्लेट करना है और ट्राफिक बढ़ानी हैं|


must read – adsense कैसे 6-7 दिन में अप्रोव करे.
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEif_YlF9JpWtoswaGax79C9D6kRcU7Iv4gsxmCBChOj_OBqDexR_Ghq18i3pzLV85bHzdxs9djQMKp2fIfCqpFWnt8K6dw5HUdL87ej4RIi_UNd8-BD_poqbGUsYs2iY6aTiHNJGMT-NAY/s400/improve-blog-trafic-in+6step-ehthink.png
improve blog traffic in 6step

अब हम आगे बढ़ते है और जानते है कैसे ट्राफिक बढ़ाते है.. और हमारे ब्लॉग को कैसे लोगो तक पहुचा सकते है |

must read - ब्लॉग के ट्राफिक बढ़ने के टिप्स और ट्रिक्स 



वेबसाइट (ब्लॉग) के ट्राफिक कैसे बढ़ाये ?

  • फ़ास्ट लोडिंग टेम्पलेट उसे करे
ये बात हमेशा ध्यान रखे आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी open होने वाला हो, अगर आपका ब्लॉग खुलने में टाइम लेता है तो विसिटोर्स को बोरिंग होगी और वो दूसरी कोई साईट पर चले जायेंगे, इसलिए हमेश अपने ब्लॉग में फ़ास्ट लोडिंग होने वाली टेम्पलेट उसे करे जिससे लोगो को आने में आसानी हो.

  • ब्लॉग पोस्ट में social शेयर बटन का इस्तमाल करे !
आपका ब्लॉग की टेम्पलेट ऐसी होनी चाहिए की आपके ब्लॉग के पोस्ट में social शेयर का आप्शन हो, इससे आपको यह फायदा होगा के अगर कोई विजिटर को आपकी पोस्ट पसंद आये और वो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहे तो वो आसानी से शेयर कर सकेगा और आपका ब्लॉग ट्राफिक जायदा होगा उससे.

  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल थोडा लम्बा रखे |
आपके ब्लॉग पोस्ट का name थोडा लम्बा होना चाहिए क्योंके गूगल सर्च इंजन लम्बे टाइटल पढने में ज्यादा आसनी होती है, जिससे आपके ब्लॉग को सर्च में लाना आसन हो जायेगा |
  • दुसरे ब्लॉग पर कमेन्ट करे और कमेन्ट का जवाब दे !
आपको जब भी टाइम मिले दुसरे सबसे अच्छे ब्लॉग पपर कमेन्ट करते रहे और आपभी कोमेंट में अपने ब्लॉग का url दाल दे, ताकि कोई visitors आपके कमेन्ट पढ़ कर आपकी वेबसाइट पर सके |
और हमेशा अपने ब्लॉग visitors को उसकी कमेन्ट का जवाब दे और उसकी मदद करेऐसे करने पर visitors फिरसे आयेंगे और दुसरे को भी बोलेगा इसके बारे में और आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ने की सभावना बढ़ जायेगी.
  • keyword या लेबल का इस्तमाल करे !
जब भी आप कोई पोस्ट उपलोड करे तो अपने पोस्ट से रिलेटेड एक दो लेबल चुन लीजिये आपके विजिटर को आपकी पोस्ट खोजने में इससे आसानी होगी.
  • social नेटवर्क का use करे !
आप पोस्ट लिखने के बाद उसे social साईट पर प्रोमोट करे और उसे हो सके उसना लिंक सभी social साईट पर रखते जाये उससे जो लोग आपके url को देखंगे वो ओपन करके देखेंगे.






तो दोस्तों आज हमने सिखा कैसे ब्लॉग या वेबसाइट की ट्राफिक बढ़ाते है. आपके और जानकारी चाहिए तो कमेंट करे आपके सवाल कमेंट में पुछ सकते है या हमें ईमेल कर सकते है.ये पोस्ट आपको कैसी लगी वो हमें कमेंट के माध्यम से बताएगा जरुर.

continue reading (Blog)website की ट्राफिक कैसे बढ़ाये हिंदी में जानकारी